Poco F6 5G स्मार्टफोन का लोगो को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
इस फोन मे 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz दिया है।
फोन मे रियर मे 50MP का IMX882 सेंसर और सेल्फी के लिए 20MP Front कैमरा दिया गया है।
Poco F6 मे Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि स्मार्टफोन मे 5000Mah की बड़ी बैटरी काम मे ली गयी है जिसको 90w Fast Charger से सपोर्ट किया है।
क़ीमत की बात करे तो यह 34,990 रुपये क़रीब मे Launch किया जा सकता है।