6,000Mah Battery और 8GB RAM के साथ iQOO z9x फोन होगा लौंच! 

स्मार्टफोन मे 6.7 इंच की LCD डिस्प्ले दी गयी है जो 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।  

Device मे 6,000Mah Battery दी गयी है जिसको 44w Fast Charger से लैस किया गया है।  

इसमे रियर मे Primary कैमरा 50MP कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

यह फ़ोन Android 14 पर बेस्ड Origin OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।  

यह ग्रीन कलर मे Amazon Website पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।  

iQOO Z9X को आने वाली 16 May को लौंच किया जाने वाला है। 

बता दें कि फिल्हाल इसकी क़ीमत के बारे मे किसी भी तरह का खुलासा नही हुआ है।  

बता दें कि फिल्हाल इसकी क़ीमत के बारे मे किसी भी तरह का खुलासा नही हुआ है।