OnePlus की दुनिया उजाड़ देगा Honor का ये बाहुबली फोन, फिचर्स की भरमार! 

Honor Magic 6 Pro को भारत के साथ ग्लोब्ली लौंच किया जा चुका है।  

स्मार्टफोन मे 6.8 इंच की Full HD+ LTPO डिस्प्ले दी गयी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।  

इसमे 3.3Ghz स्पीड वाला Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर काम मे लिया है। 

Honor Magic 6 Pro मे 108MP का कैमरा दिया है जबकि सेल्फी और वीडियो Calling के लिए 50MP Front कैमरा दिया है।  

इसमे 5,600Mah की बड़ी बैटरी दी गई है जिसको 80W Fast चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

वही इसकी क़ीमत ग्लोब्ली मार्केट मे 1,15,669 रुपये तय की गयी है। 

गेमिंग के लिए Infinix का यह फोन बाकियो को पानी पिला देगा!