Moto ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto X50 Ultra को Launch कर दिया है।
इसमे 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रेजॉल्युशन 1220×2712 पिक्सल होगा।
फोन मे रियर मे ट्रिपल कैमरा दिया है जिसमे Primary कैमरा 64MP तो Front कैमरा 50MP का दिया है।
इसमे लेटेस्ट प्रोसेसर आ रहा है जो की Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर है।
यह 4,500mAh Battery के साथ आ रहा है जिसको 125w Fast Charger से लैस किया गया है।
यह एक मिड रेंज फोन है जिसकी क़ीमत 46,990 रुपये तय की गयी है।