पावरफुल प्रोसेसर और 120w Fast Charger के साथ Moto का तूफान फोन हुआ Launch! 

Moto ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto X50 Ultra को Launch कर दिया है।  

इसमे 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रेजॉल्युशन 1220×2712 पिक्सल होगा।  

फोन मे रियर मे ट्रिपल कैमरा दिया है जिसमे Primary कैमरा 64MP तो Front कैमरा 50MP का दिया है। 

इसमे लेटेस्ट प्रोसेसर आ रहा है जो की Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर है।  

यह 4,500mAh Battery के साथ आ रहा है जिसको 125w Fast Charger से लैस किया गया है।  

इसमे 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो कि काफी शानदार है।  

यह एक मिड रेंज फोन है जिसकी क़ीमत 46,990 रुपये तय की गयी है।  

गेमिंग के लिए Infinix का यह फोन बाकियो को पानी पिला देगा!