Moto का यह सस्ता फोन महंगे से महंगे फिचर्स वाले स्मार्टफोन को औकात भूला देगा!
Motorola 40 Edge Neo मे 6.5 इंच की Full HD Plus की डिस्प्ले दी गयी है।
यह फोन Mediatek Dimensity 7030 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आता है।
वहीं 5,000Mah Battery को चार्ज करने के लिए इसके साथ 45w Fast Charger दिया गया है।
इसमे Top वेरियंट मे 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
इसमे Dual कैमरा Set up दिया गया है जिसमे 50MP Primary कैमरा जबकि सेल्फी के लिए 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसमे dolby Audio system, in डिस्प्ले Fingerprint सेंसर आदि दिया गया है।
इस फोन की शुरुआती क़ीमत 26,499 रुपये होने वाली है।
Poco के इस स्मार्टफोन पर मिल रही 4,000 रुपये की छुट, लपक लो!